24 जनवरी 2023
पहले रोटी के लिए मार, फिर बिजली गुल हो जाने से मचा हाहाकार और अब नौकरियां जाने से मचा कोहराम. पाकिस्तान एक ऐसे भंवरजाल में फंस चुका है. जहां से उसे बाहर निकलने के लिए किनारा दूर दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है. पाकिस्तान की आवाम हर रोज नई मुसीबत का सामना कर रही है. हर रोज आवाम के जिंदा रहने पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. हर रोज महंगाई के ऐसे किर्तिमान स्थापित हो रहे हैं जो कभी ना देखे गए होंगे और ना ही कभी सुनाई दिए होंगे. पाकिस्तान की एक बड़ी आबादी बेरोजगारी और भुखमरी झेल रही है और उसके ऊपर से महंगाई इतनी जिसमे सांस लेना भी दूभर हो गया है. दुनियाभर के लोग इसी उम्मीद में हैं कि पाकिस्तान की आवाम की जो हालात हुई है, वो और बदतर ना हो. लेकिन वहीं पाकिस्तान के हुक्मरानों का पूरा फोकस जल्द से जल्द चुनाव कराने और अपनी जेब भरने पर लगा है.