19 दिसंबर 2025
गुड न्यूज़ टुडे की एंकर श्वेता झा की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2026 की नीलामी में छोटे शहरों के खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। राजस्थान के कार्तिक शर्मा और यूपी के प्रशांत वीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वे सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। कार्तिक ने कहा, 'अब बहुत खुशी हो रही है, घर पे भी अच्छा माहौल है।' वहीं, उधमपुर के मजदूर के बेटे बृजेश शर्मा को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये में और छिंदवाड़ा के मंगेश यादव को आरसीबी ने 5.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।