scorecardresearch

जम्मू और राजस्थान के BSF कैंप में जवानों को बांधी गई राखी, देखिए कैंप से ये रिपोर्ट

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर देश भर में उत्साह का माहौल है। इस साल बहनों ने सीमा पर तैनात वीर जवानों और सुरक्षाकर्मियों को भी राखियां भेजी हैं। जम्मू और राजस्थान के बीएसएफ कैंपों में जवानों को राखी बांधी गई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली राखी है, जिससे जीत की खुशी दोगुनी हो गई है। सुकमा जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों और अहमदाबाद के पुलिस थानों में भी बच्चों ने सुरक्षाकर्मियों को राखी बांधकर सम्मान जताया।