जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर कई लोगों में उलझन थी कि इसे किस दिन मनाया जाए या व्रत किस दिन रखा जाए। कुछ लोग 15 अगस्त को सही तारीख मान रहे थे तो कुछ 17 अगस्त के पक्ष में थे। हालांकि, जानकार एकमत हैं कि उदया तिथि के हिसाब से 16 अगस्त को ही सही दिन है। भगवान कृष्ण का जन्म मध्य रात्रि में हुआ था, इसलिए जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त 16 अगस्त की रात 12:04 से लेकर 12:47 तक है। इस्कॉन के मंदिरों, मथुरा जन्मभूमि और वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में इसी दिन जन्माष्टमी मनाई जा रही है.