scorecardresearch

सड़कों पर बार-बार लगातार हॉर्न बजाने के साइड इफेक्ट्स क्या हैं, इसके पीछे की मानसिकता क्या होती है, दिमाग पर क्या असर होता है?

दिल्ली की सड़कों पर बेवजह हॉर्न बजाने की आदत अब एक बड़ी समस्या बन गई है. यह आदत सड़कों पर हाथापाई और झगड़ों की वजह बन रही है. पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, हॉर्न बजाना दिल्ली की सड़कों पर झगड़े की सबसे बड़ी वजह है. आपकी गाड़ी का हॉर्न सिर्फ कान ही नहीं फोड़ रहा, बल्कि दिमाग पर भी असर डाल रहा है. दिल्ली में रोडरेज के मामलों में हॉंकिंग एक नई और चिंताजनक कड़ी के रूप में सामने आई है. पिछले साल की तुलना में प्रेशर हॉर्न के चालान के मामलों में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.