scorecardresearch

सावन के आखिरी सोमवार पर शिवालयों में शिवभक्तों का अपार सैलाब, देखिए देशभर के अलग-अलग मंदिरों से आई ये रिपोर्ट

सावन के आखिरी सोमवार को लाखों करोड़ों भक्तों ने महादेव को कुछ इस तरह प्रसन्न किया. कहा जाता है कि भोले के भक्त जो किसी वजह से सावन में महादेव की पूजा नहीं कर पाए वो अगर सावन के आखिरी सोमवार को शिवलिंग का जलाभिषेक कर ले तो उसके सारे पाप, रोग और दोष मिट जाते हैं. इस बात का पता सभी शिवभक्तों को था इसलिए सुबह से ही शिवालयों में जलाभिषेक और पूजन के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गई. सावन के चौथे सोमवार को महादेव की पूजा का महासंयोग भी बना. सावन के आखिरी सोमवार पर ब्रह्म योग, रवि योग, इंद्र योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग भी बना. इन शुभ योगों में जलाभिषेक और दर्शन पूजन कर शिवकृपा प्राने के लिए शिवालयों में दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा है.