इस साल रक्षाबंधन की तारीख को लेकर उलझन बनी हुई है कि यह त्यौहार 8 अगस्त को मनाया जाएगा या 9 अगस्त को। जानकारों के अनुसार, श्रावण पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त को दोपहर 1:23 बजे समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार, रक्षाबंधन का त्यौहार 9 अगस्त को ही मनाया जाएगा क्योंकि इस दिन भद्रकाल नहीं है। "जा तिथि उदया गया सा तिथि सकला भवेत" के वचन के अनुसार, जिस तिथि में सूर्योदय होता है, उस तिथि का संपूर्ण मान होता है.