scorecardresearch

राम भक्त 'रामायण क्रूज' से करेंगे अयोध्या दर्शन, देखें गुड न्यूज़

अयोध्या की तस्वीर बदलने को लेकर एक और बड़ा फैसला सरकार ने लिया है. जल्द आपको सरयू में रामायण क्रूज तैरता नजर आएगा. अयोध्या में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार सरयू की लहरों पर क्रूज चलाने जा रही है. ये 'रामायण क्रूज' हाईटेक भी होगा और राम भक्ति में सराबोर भी होगा. अयोध्या में राम की पैड़ी पर नया घाट से क्रूज चलेगा जो गुप्तार घाट तक जाकर वापस नया घाट पर लौट आएगा. एक टूर डेढ-दो घंटे का होगा और दिन भर में दो फेरे लगेंगे. पर्यटकों की संख्या के अनुसार फेरे बढ़ाए भी जा सकते है. सरयू में चलने वाला रामायण क्रूज वाराणसी के अलकनंदा से बड़ा और 100 लोगों के बैठने के लिए होगा. रामायण क्रूज में सुविधा वाराणसी में चल रहे क्रूज से ज्यादा होंगी.