गंगा दशहरा पर हमारी महाकवरेज जारी है और आज मां गंगा की पवित्र धारा में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा है. क्या हरिद्वार और क्या काशी. हर जगह गंगा में डुबकी लिए भक्त उमड़े हुए हैं. आज गंगा दशहरा के पावन पर्व पर कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं. कथा है कि राजा भगीरथ ने गंगा नदी को स्वर्ग से धरती पर लाने के लिए कठोर तपस्या की थी. तपस्या प्रसन्न होकर देवी गंगा धरती पर आईं. इसलिए गंगा का जल सबसे पवित्र माना जाता है...हर साल ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है...लेकिन इस बार एक साथ कई संयोग बन रहे हैं...कहा जाता है कि गंगा दशहरा के दिन गंगा नदी में दिव्य स्नान और दान-पुण्य से 10 तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है...ये छह तस्वीरें बताने के लिए काफी है कि आज का पर्व. हर दृष्टि से कितना पावन और पवित्र है.
हमारे जवान हर हाल में जिंदगी की हिफाजत करना जानते हैं. लद्दाख कुदरती खूबसूरती का खजाना है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में सैलानी वहां खिंचे चले आते हैं. इन दिनों भी सैलानियों का वहां जमावड़ा लगा हुआ है. ऐसे में बीते दिनों वहां पहुंचे कुछ सैलानी 17 हजार 688 फीट की ऊंचाई पर चांग ला पास में फंस गए. रात के वक्त घुप अंधेरा और सर्द हवाएं थीं. आसमान में बादलों का डेरा और दूर तक लगी गाड़ियों की लंबी कतार. सड़क के दोनों तरफ बर्फ के टीले बने हुए थे. यानी न तो सैलानी गाड़ी के अंदर रूक सकते थे और ना ही बाहर निकल पा रहे थे. ऐसे मुश्किल वक्त में वहां फंसे लोगों ने सेना से मदद की गुहार लगाई. सभी को सुरक्षित निकालने के बाद इन जवानों ने बीमार और बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती करवाया. ये तस्वीरें 25 और 26 मई की रात की है.
सबसे पहले बात उस तस्वीर की, जो देश के लिए गौरव की बात है. अब हमारी सेना को दुश्मनों पर हमला करने के लिए दिन का इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि भारतीय नौसेना के INS Vikrant पर MiG-29K फाइटर जेट की रात में पहली बार लैंडिंग कराकर उस उपलब्धि को हासिल कर लिया है. जो कल तक सपना हुआ करती थी. रात में सफल लैंडिंग का मतलब है कि अब सेना को युद्ध के समय दुश्मन पर हमला करने के लिए दिन का इंतजार नहीं करना होगा. भारतीय सेना अब रात में भी दुश्मन पर धावा बोल सकेगी.
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री गुजरात पहुंच चुके हैं. आज से गुजरात में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम होनेवाले हैं..गुजरात के सूरत, अहमदाबाद, वडोदरा और राजकोट में 26 मई से 7 जून तक धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम होंगे. धीरेंद्र शास्त्री 10 दिन गुजरात में रहेंगे.
पीएम मोदी तीन देशों का दौरा कर भारत लौट आए. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने दुनिया के देशों में जाकर हिंदुस्तान के सामर्थ्य की बात की है. उन्होने कहा कि देश की महान संस्कृति का गौरवगान करते हुए आज भारत दुनिया की आंखों से आंखे मिलाकर बात कर रहा है. पीएम की यात्रा की सफलता का जिक्र विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी किया. उन्होने कहा की किसी भी प्रधानमंत्री का विदेशों में इतना भव्य स्वागत भारत की बढती साख का प्रमाण है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बना.
आज शुभ समाचारों में बात उन होनहारों की करेगे, जो ना केवल लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा बन चुके है. बल्कि उनकी सफलता की कहानी आज हर घर में सुनी सुनाई जा रही है. UPSC का रिजल्ट निकल चुका है और इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र अपनी कामयाबी का जश्न मना रहे है. हर सफलता के पीछे हजार कहानियां हैं. इन सफलताओं में बड़ों का आशीर्वाद है और टीचर्स और गाइड की अहम भूमिका है. तो चलिए आपको एक एक करके उन तमाम छात्रों से मिलवाते हैं. जिन्होंने UPSC की परीक्षा पास करके दुनिया फतह कर ली है. तो चलिए उन्हीं से जानते हैं कि क्या है उनकी सफलता के पीछे की कहानी.
कश्मीर का जिक्र आज उसके नए अंदाज के लिए हो रहा है. कश्मीर में आज केवल अमन ही नहीं, बल्कि विकास की बयार बह रही है. आज श्रीनगर में G-20 की बैठक का दूसरा दिन है और इन तीन दिनों में दुनिया कश्मीर को वो पहलू देख रही है, जो अब तक उसने नहीं देखा था. बड़े सालों बाद श्रीनगर किसी इंटरनेशनल इवेंट का गवाह बन रहा है. विदेशी मेहमान श्रीनगर की वादियों के बीच जरुरी मसलों पर चर्चा कर रहे हैं और साथ ही कश्मीर की खूबसूरती को भी निहार रहे हैं.
भारत इस साल G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. लेकिन इसका असर ब्रिटेन में नजर आ रहा है. लंदन के ब्राइटन बीच पर समुद्र तट की सफाई का मेगा अभियान चलाया गया. इस मौके पर जर्मनी, जापान, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका समेत करीब 20 देश इस आयोजन में शामिल हुए.
श्रीनगर में आज से G20 की बैठक शुरू होने जा रही है. डल झील के किनारे, शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अगले तीन दिनों तक मेहमानों का तांता लगेगा. G20 के टूरिज्म वर्किंग कमिटी के सदस्य यहां मौजूद होंगे. श्रीनगर में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने 60 से अधिक डेलीगेट्स पहुंच रहे हैं. इस बैठक में फिल्म और इको टूरिज्म पर अलग-अलग सेशन में चर्चा होगी. आज से 24 मई तक चलने वाली इस मीटिंग को देखते हुए श्रीनगर शहर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक नया लुक दिया गया है और सड़क से लेकर फुटपाथ तक श्रीनगर कुछ अलग ही नजर आ रहा है. 2019 में धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में ये पहला बड़ा इंटरनेशनल प्रोग्राम है. लिहाजा आसमान से लेकर जमीन तक निगहबानी की जा रही है. डल झील में कड़ा पहरा है, तो वहीं श्रीनगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.. एयरपोर्ट से लेकर शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर तक श्रीनगर अलग ही रंग में नजर आ रहा है.
आज शनि जयंती है. आज ही वट सावित्री का पर्व भी है और संयोग देखिए कि आज ही एक साथ कई योग भी बन रहे हैं. आस्था और श्रद्धा के लिहाज से आज बड़ा दिन है...शनि मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. खास बात ये है कि आज कृतिका नक्षत्र के साथ शोभन योग बन रहा है. साथ ही गजकेसरी योग भी भक्तों के लिए वरदान बनकर आया है. शनि देव को न्याय का देवता कहा गया है. कहते हैं हमारे कर्मों का फल हमें शनि देव ही देते हैं. आज भगवान शनि की पूजा बेहद फलदाई होने जा रही है.
धीरेन्द्र शास्त्री का जलवा बीते दिनों बिहार में देखन को मिला. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के भक्तों के लिए गुड न्यूज है और वो ये कि बिहार के बाद इसी महीने गुजरात में बाबा का दरबार सजने जा रहा है. गुजरात के तीन शहरों में उनका दिव्य दरबार लगेगा. तारीखों का एलान हो चुका है और इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.