देश भर में आज गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया जा रहा है...पवित्र नदियों में स्नान दान कर शिष्य श्रद्धालु अपने गुरुओं को नमन कर रहे हैं आशीर्वाद ले रहे हैं. देशभर में श्रद्धालु भक्ति से सराबोर हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट और अन्य पवित्र नदियों के घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं....इन तस्वीरों में आप गुरु पूर्णिमा के लिए आस्था का सैलाब देख सकते हैं. हरिद्वार प्रयागराज और कानपुर में श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा घाट पर डुबकी लगाई तो अयोध्या में सरयू घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी...गोरखपुर में सीएम योगी ने रुद्राभिषेक कर गुरु पूजा की तो वहीं गुरु नगरी काशी में गुरुपूजा की गई...सभी जगह श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.