पवित्र अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. जम्मू से श्रीनगर के लिए अमर तीर्थयात्रियों का पहला जत्था रवाना हो गया है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भगवती नगर बेस कैंप से यात्रा को हरी झंडी दिखाई. यात्रा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. श्रद्धालु 3 जुलाई से बाबा बर्फानी के पवित्र दर्शन कर सकेंगे. इस वर्ष की श्री अमरनाथ जी की यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक यानी 38 दिनों तक चलने वाली है. यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर हाईटेक निगरानी है. जैमर्स, क्विक रिस्पांस टीम, सीसीटीवी कैमरे और फेशियल रिकग्निशन की व्यवस्था की गई है. यात्रा के दोनों ही रूट पर नो फ्लाइंग ज़ोन बनाया गया है. सीआरपीएफ के कमांडोज और महिला कमांडोज भी मोर्चे पर तैनात हैं. देखिए शुभ समाचार.