scorecardresearch

गोल्डन बॉयज नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल की सफलता की कहानी, उनकी ही जुबानी, देखें

भारत का ये साल खास रहा है. एक तरफ टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक के ओलंपिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल 7 पदक अपने नाम किए. दूसरी तरफ, टोक्यो पैरालंपिक में भी भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया. पैरालंपिक में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर 24वां स्थान हासिल किया. टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता तो उधर टोक्यो पैरालंपिक में जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल ने भी भारत को स्वर्ण दिलाया. दोनों स्वर्ण पदक विजेताओं से गुड न्यूज टीम ने खास बातचीत की. देखिए.

This year has been special for India so far. On one hand, India finished Tokyo Olympics with its best-ever performance. On the other hand, in the Tokyo Paralympics too, Indian players made history by performing brilliantly. In Tokyo Olympics, Neeraj Chopra won the gold medal in the javelin throw, while in Tokyo Paralympics, javelin thrower Sumit Antil also won gold for India. Watch exclusive chat with both the gold medalists.