scorecardresearch
गुड न्यूज़

Benefits Of Marriage: शादी कोई फॉर्मेलिटी नहीं, बल्कि आपके जीवन के लिए है सुखद

Benefit Of Marriage
1/7

कई लोग शादी को केवल एक फॉर्मेलिटी के रूप में देखते हैं. लेकिन, साइंस कहती हैं कि शादी के फायदे रोमांस के काफी आगे तक जाते हैं. जिससे एक शख्स की जिंदगी में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं.

Benefit Of Marriage
2/7

साइंस कहती है कि शादी करने से मेंटल हेल्थ भी बेहतर होती है. साथ ही जीवन आयु भी बढ़ती है. इसके अलावा वित्तीय रूप से भी आप स्टेबल होते हैं. तो चलिए बताते हैं आपको कि शादी के क्या-क्या फायदे होते हैं.

Benefit Of Marriage
3/7

शादीशुदा लोग अकेलापन महसूस नहीं करते हैं. साथ ही अगर कोई परेशानी होती है तो आपका साथी आपको डॉक्टर को दिखाने के लिए कहता है. ऐसे में आप एक लंबा जीवन जीते हैं.

Benefit Of Marriage
4/7

अगर आपकी शादीशुदा ज़िंदगी स्टेबल है तो आप ज्यादा पैसे सेव कर पाते हैं. आप और आपके पार्टनर के बीच एक समझौता बन जाता है कि कैसे पैसा बचाने है और कैसे खर्चा करने हैं. इस तरह से आप फाइनेंशियली भी स्टेबल होते हैं. 

Benefit Of Marriage
5/7

शादीशुदा लोगों की सेहत भी बेहतर रहती है. जब आप शादीशुदा होते हैं तो आपका पार्टनर आपकी बुरी आदतों के लिए आपको टोकता है. जिससे आपकी सेहत बेहतर होती है और आप बीमार नहीं पड़ते हैं.

Benefit Of Marriage
6/7

शादी होने के बाद आप ज़िदगी में रिस्क कम लेते हैं, और जो भी करते हैं वह सोच समझकर करते हैं. उनकी रिस्क लेने की क्षमता इसलिए कम हो जाती है क्योंकि वह जानते हैं कि इसका असर उनके पार्टनर के ऊपर पड़ेगा.

Benefit Of Marriage
7/7

जीवन के कठिन दिनों में जब जॉब चली जाती है, या पारीवारिक परेशानी होती है. तो ऐसे में आपका पार्टनर आपको इमोश्नली सपोर्ट करता है. जिससे आप अवसाद की स्थिति में नहीं जाते हैं. यानि आपकी मानसिक स्थिति बेहतर बनी रहती है.