
जो हम सोचें कार वही करने लगे. कार के दरवाजे और खिड़कियां हमारे सोचने से बंद और खुलने लगे. हम जो सुनना चाहते हैं वह रेडियो चैनल शुरू हो जाए. या बिना कोई बटन दबाए फोन कॉल का जवाब दे पाएं या फिर फिर जिस जगह जाना चाहते हैं, कार अपने आप उस रास्ते पर चलने लगे अभी तक फिल्मों में ही ऐसा देखा है. लेकिन यह सपना सच हो गया है. मर्सिडीज ने इसे हकीकत में बदल दिया है.
कार हमारे सोचने से करेगी हरकत
कंपनी ने वियरेबल ब्रेन कंप्यूटर से लैस विजन एवीटीआर पेश की है. जिसमें ये सभी आधुनिक फीचर मिलेंगे. ऐसे ही जबर्दस्त फीचर और शानदार सुविधाओं वाली कारें जर्मनी के म्यूनिख में शुरू हुए आईएएए मोबिलिटी ऑटो शो में पेश की गई हैं. इस कार में कई सारे फंक्शन सिर्फ सोच से कंट्रोल होते हैं. यूजर को वियरेबल ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस पहनकर डिजिटल डैशबोर्ड में लगे सेंसर पर फोकस करना होता है.
गाड़ी को गेमिंग और सिनेमा लाउंज में बदल सकेंगे
इससे कार को गेमिंग या मूवी लाउंज में बदल सकते हैं. रूफ डिटैचेबल है. 7 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ती है. सिंगल चार्जिंग में 400 किमी की रेंज देती है. 2025 तक बाजार में आएगी. इस कार की चर्चा तो लंबे समय से थी पर लोगों के लिए पहली बार इस शो में पेश की गई है.
कार में कई गजब के फीचर
इसमें स्टीयरिंग की जगह ड्राइवर सीट के दोनों ओर जॉयस्टिक दी गई हैं. इसका एयरकॉन सिस्टम वातावरण से ली गई हवा को साफ कर कार में भेजता रहता है. रिलैक्स मोड में कार में बैठे लोग. रिक्लाइन कर बाहरी दृश्यों का ज्यादा मजा ले पाते हैं, क्योंकि इस दौरान डैशबोर्ड डिस्प्ले में बदल जाता है.