scorecardresearch

रेलवे का क्रांतिकारी कदम, अब रोबोट मिनटों में करेगा ट्रेन को सैनिटाइज, देखें

कोरोना काल में ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है. मुसाफिरों को कोरोना वायरस से महफूज़ रखने के लिए रेलवे ने एक अनोखी पहल की है. अब एक रोबोट की मदद से ट्रेन की पूरी बोगी को सैनिटाइज किया जा रहा है. सफर के दौरान यात्रियों को कोविड संक्रमण से बचाने के लिए रेलवे ने एक खास तरह का वायरलेस यूवी डिवाइस तैयार किया है. इसमें यूवीसी लाइट के जरिए काफी कम वक्त में कोच को पूरी तरह डिसइंफेक्ट किया जा सकेगा. खास बात ये है कि ये सारी कवायद रोबोट के जरिए की जाएगी. दावा है कि इससे महज ढाई मिनट में पूरी बोगी सैनिटाइज हो सकती है. रोबोट की स्पीड कम ज्यादा की जा सकती है. देखिए ये गुड न्यूज.

In view of protecting passengers from COVID infection, the Indian railways have deployed a robot that will disinfect the full train in around 45 minutes. The robot uses UV light to kill coronavirus. The killing robot has been deployed in the Delhi-Lucknow Shatabdi express as a pilot project. Watch this report.