scorecardresearch

बटन दबाइये और खाना तैयार, मशीन बना देगी 120 पकवान, देखें गुड न्यूज़

आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में बैचलर्स और कामकाजी लोगों के लिए इससे बड़ी खुशखबरी भला और क्या हो सकती है. क्योंकि अब आ गई है एक ऑटोमेटिक कुकिंग मशीन. जो बैठे-बिठाए आपके लिए घर का खाना तैयार कर देगी. इस मशीन को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. मशीन से जुड़े मोबाइल ऐप पर डिश सलेक्ट करिये फिर कितने लोगों के लिए खाना तैयार करना है. ये भी ऐप की मदद से ही तय कीजिए और मशीन को ये भी बता दीजिए कि आपको खाने मे स्पाइस की मात्रा कितनी चाहिए. बस आपका काम खत्म.

Bengaluru-based Mukunda Foods manufactures machines that make various foods without any human intervention. With COVID-19 paving the way for a contactless world, SMB Story explores how this brand is on a mission to automate Indian kitchens.