scorecardresearch

किसानों के लिए गुड न्यूज, रबी फसलों का MSP बढ़ाया गया, देखें

आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक से गुड न्यूज़ आई है. कैबिनेट ने रबी फसलों के लिए MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला किया है. सरकार ने 2022-23 के लिए मसूर और तिलहन का MSP 400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया है, जबकि चना दाल पर 130 रुपये प्रति क्विंटल MSP बढ़ाया गया है. गेहूं के समर्थन मूल्य में 40 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा, कैबिनेट ने कपड़ा उद्योग के लिए प्रोडक्शन-लिंक इंसेंटिव पीएलआई स्कीम को मंजूरी दे दी है. इसके तहत 5 साल में 10 हजार 683 करोड़ का पैकेज दिया जाएगा. इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. स्कीम का फोकस भारत में उत्पादन बढ़ाने पर रहेगा. देखिए गुड न्यूज.

The Union Cabinet on Wednesday hiked the minimum support price (MSP) for all mandated Rabi crops for Rabi Marketing Season 2022-23. The MSP for rapeseed and mustard was hiked by Rs 400 per quintal each, gram by Rs.130 per quintal and wheat by Rs 40 per quintal. Watch this video to know more about this story.