scorecardresearch

Kerala’s First Gen-Z Post Office: कोट्टयम में खुला इंडिया का पहला Gen Z पोस्ट ऑफिस... जानें क्या है इसमें नया

Gen Z अपनी अलग रहन-सहन और विचार के लिए जानें जाते है. वहीं इंडिया पोस्ट ने कोट्टयम में उनके लिए एक नए थीम पर अलग किस्म का पोस्ट ऑफिस खोला है. जानें क्या है इसमें नया और कैसे है यह अलग आम पोस्ट ऑफिस से.

सीएमएस कॉलेज में खोला देश का पहला Gen Z पोस्ट ऑफिस सीएमएस कॉलेज में खोला देश का पहला Gen Z पोस्ट ऑफिस

इंडिया पोस्ट ऑफिस ने केरल के कोट्टयम स्थित सीएमएस कॉलेज में देश का पहला Gen Z पोस्ट ऑफिस एक्सटेंशन काउंटर शुरू किया है. यह एक नई पहल है जो नई पीढ़ी को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, ताकि छात्र आधुनिक और आसान तरीके से डाक सेवाओं का लाभ उठा सकें. इस अनोखे पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन केरल सेंट्रल रीजन के डायरेक्टर पोस्टल सर्विसेज डीएसपी श्री एन.आर. गिरी ने किया.

पोस्ट ऑफिस का थीम
यह पूरा पोस्ट ऑफिस 'स्टूडेंट्स के लिए, स्टूडेंट्स द्वारा और स्टूडेंट्स के साथ मिलकर' की सोच पर आधारित है. इसकी प्लानिंग, डिजाइन और तैयार करने की प्रक्रिया में सीएमएस कॉलेज के छात्रों ने खुद एक्टिव भूमिका निभाई है. यानी यह पोस्ट ऑफिस छात्रों की क्रिएटिविटी, सस्टेनबिलिटी और आधुनिक जरूरतों का बेहतरीन उदाहरण है.

कैसा दिखता है यह Gen Z पोस्ट ऑफिस?
यह एक्सटेंशन काउंटर एक बेहद रंगीन, आज के युवाओं को जैसा चाहिए वैसी ऊर्जा से भरा हुआ और प्रकृति से प्रेरित स्पेस है. इसकी डिजाइन में इंडोर और आउटडोर दोनों जगहों को इस तरह जोड़ा गया है कि यहां न केवल एक पोस्ट ऑफिस बल्कि वर्क कैफे, ग्रीन कॉर्नर और कम्युनिटी हब की तरह महसूस होता है. यह कॉलेज की नेचर के प्रति सद्भावना की सोच से पूरी तरह मेल खाता है.

Gen Z Post Office CMS College

विशेषताएं
प्रकृति-थीम वाला बैठने का जोन
यहां पिकनिक टेबल जैसी सीटिंग और वर्टिकल गार्डन बनाया गया है, जहां बैठकर छात्र आराम से काम कर सकते हैं. पुराने टायरों से बनी सीटें छात्रों के पर्यावरण-प्रेम और रीसाइक्लिंग की सोच को दर्शाती हैं.

वर्क-फ्रेंडली लेज और चार्जिंग पॉइंट्स
लैपटॉप और मोबाइल चार्ज करने की सुविधा के साथ एक लंबा वर्क काउंटर बनाया गया है, जहां छात्र पढ़ाई करते हुए या ऑनलाइन काम करते हुए अपनी पोस्टल जरूरतें पूरी कर सकते हैं.

आराम और मनोरंजन का कोना
यहां एक छोटा रीडिंग कॉर्नर, बुकशेल्फ और बोर्ड गेम्स भी हैं, ताकि छात्र पढ़ने या थोड़ी देर रिलैक्स करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकें.

Gen Z Post Office CMS College

पूरी तरह सुसज्जित एमपीसीएस काउंटर
इस काउंटर पर पार्सल बुकिंग, पैकेजिंग मटेरियल और माई स्टैमप प्रिंटिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध हैं, जिससे छात्रों के लिए सभी पोस्टल सुविधाएं बेहद आसान हो जाती हैं.

आर्ट से सजी दीवारें
इंटीरियर की दीवारों पर छात्रों और स्टाफ द्वारा बनाई गई कला कृतियां सजाई गई हैं, जिनमें इंडिया पोस्ट की विरासत, कोट्टयम की सांस्कृतिक पहचान, केरल की खूबसूरती और प्रकृति से जुड़े थीम शामिल हैं.

Gen Z Post Office CMS College

भविष्य की डाक सेवाओं की झलक
यह Gen Z स्टाइल पोस्ट ऑफिस सिर्फ एक सेवा केंद्र नहीं, बल्कि छात्रों के लिए एक वर्कस्पेस, मीटिंग पॉइंट, क्रिएटिव हब, रिलैक्सेशन स्पेस और कम्युनिटी जोन बन गया है. यह पहल दिखाती है कि इंडिया पोस्ट अब नई पीढ़ी की जरूरतों और जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए लगातार बदल रहा है और आधुनिक हो रहा है.

ये भी पढ़ें