
Deepak Kandpal
Deepak Kandpal उत्तराखंड के बागेश्वर के एक साधारण फैमिली से आने वाले दीपक कांडपाल ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की 149वीं कोर्स की पासिंग आउट परेड में गोल्ड मेडल हासिल किया. दीपक के पिता टैक्सी चलाते हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई नवोदय विद्यालय से हुई है. पासिंग आउट परेड पुणे में खड़कवासला के खेतरपाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया था.
टैक्सी ड्राइवर के बेटे को गोल्ड मेडल-
दीपक कांडपाल का परिवार गरुड़ कस्बे किराए के मकान में रहता है. उनकी ये उपलब्धि उनकी फैमिली के लिए गर्व का पल बन गई है. दीपक की शुरुआत पढ़ाई-लिखाई बागेश्वर में हुई. उसके बाद उनका दाखिला जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ. उन्होंने 12वीं में जिला टॉप किया था. इसके आगे की पढ़ाई के लिए वो दिल्ली आ गए. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन दाखिला लिया. इसके साथ ही उन्होंने एनडीए की तैयारी भी जारी रखी. दीपक को साल 2022 में एनडीए में प्रवेश मिला. 3 साल की ट्रेनिंग के बाद उनको बेस्ट कैडेट चुना गया.

सिद्धार्थ सिंह ने लीड की परेड-
इस बार कुल 328 कैडेट्स ने एनडीए का प्रशिक्षण पूरा किया. पासिंग आउट परेड का नेतृत्व कैडेट सिद्धार्थ सिंह ने किया. एक दिन पहले आयोजित दीक्षांत समारोह में कैडेट्स को शैक्षणिक डिग्रियां प्रदान की गईं. इस बार 216 कैडेट्स ने ग्रेजुएशन की डिग्री जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से हासिल की है. इसमें से 72 साइंस, 92 कंप्यूटर साइंस और 52 आर्ट्स से पढ़ाई की है. इसके अलावा इस साल 18 विदेशी कैडेट्स ने भी कोर्स पूरा किया.

सिद्धि जैन को मिला प्रेसिडेंशियल ब्रॉन्ज मेडल-
उत्तर प्रदेश के बदायूं की कैडेट सिद्धि जैन ने इतिहास रच दिया. सिद्धि ऐसी पहली महिला कैडेट बन गई हैं, जिन्होंने 'प्रेसिडेंशियल ब्रॉन्ज मेडल' हासिल किया है. सिद्धि शिक्षक परिवार से आती हैं. उन्होंने पहले जेईई की तैयारी की थी और अच्छा रैंक हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने देश सेवा का रास्ता चुना. सिद्धि अब हैदराबाद के एयर फोर्स एकेडमी में एक साल की एडवांस्ड ट्रेनिंग लेंगी.

मुख्य अतिथि रहे नौसेना प्रमुख-
नौसेना और वायुसेना के कुल 112 बीटेक कैडेट्स को एनडीए ने तीन साल का शैक्षणिक कार्यक्रम पूरा करने का प्रमाणपत्र दिया है. परेड के मुख्य अतिथि रहे नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार रहे. उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. यह एनडीए से पास होने वाली महिलाओं की दूसरी बैच है.
(ओमकार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: