scorecardresearch

PM मोदी का US दौरा: आज पांच बड़ी कंपनियों के CEOs और कमला हैरिस से मुलाकात पर नज़र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका के वाशिंगटन पहुंच चुके हैं. जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. इस साल मार्च में बांग्लादेश दौरे के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है. 23 सितंबर गुरुवार को अमेरिकी समय सुबह 9:40 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से) प्रधानमंत्री मोदी अपने होटल में हीं अलग-अलग CEO से मुलाकात करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo- ANI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo- ANI)
हाइलाइट्स
  • तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी

  • आज पांच बड़ी कंपनियों के CEOs से मिलेंगे मोदी

  • उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका के वाशिंगटन पहुंच चुके हैं. जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. इस साल मार्च में बांग्लादेश दौरे के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है. पीएम मोदी  पेंसिलवेनिया एवेन्यू स्थित होटल विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल में ठहरेंगे. आज (गुरुवार) को पीएम मोदी टॉप कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात करने के अलावा अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात करेंगे.

पीएम मोदी का अमेरिका दौरा  

बता दें, 23 सितंबर गुरुवार को अमेरिकी समय सुबह 9:40 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से) प्रधानमंत्री मोदी अपने होटल में हीं अलग-अलग CEO से मुलाकात करेंगे.  इन CEOs में क्वालकॉम के अध्यक्ष एवं CEO, एडोब के चेयरमैन, फर्स्ट सोलर के CEO, जनरल ऐटौमिक्स के चेयरमैन एवं CEO और ब्लैकस्टोन के संस्थापक शामिल होंगे.  24 सितंबर को पीएम की मुलाकात राष्ट्रपति जो बाइडन से व्हाइट हाउस में होगी. इसके बाद में उसी दिन क्वाड समूह के नेताओं की बैठक होगी. 

पीएम मोदी करेंगे आज पांच बड़ी कंपनियों के CEOs से मुलाकात 

पीएम मोदी सबसे पहले गुरुवार भारतीय समयानुसार 7:15 PM पर  Qualcomm के सीईओ क्रिस्टानियो आर एमॉन से मिलेंगे. यह मल्टीनेशनल कंपनी सेमीकंडक्टर, सॉफ्टवेयर, , वायरलेस टेक्नोलॉजी सेवाओं के कारोबार से जुड़ी है. गौरतलब है कि भारत सहित दुनिया भर में इन दिनों सेमीकंडक्टर का संकट चल रहा है. खासकर भारतीय ऑटो कंपनी काफी परेशान हैं. 

पीएम मोदी क्वाड नेताओं से करेंगे मीटिंग

इसके बाद वह भारतीय समयानुसार 7:35 PM पर एडोब के चेयरमैन शांतनु नारायण से मिलेंगे. यह मल्टीनेशनल कंपनी एडोब इलस्ट्रेटर या एडोब एक्रोबैट जैसे सॉफ्टवेयर बनाने के लिए प्रसिद्ध है.  

फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमर से होगी मुलाकात 

इसके बाद वह भारतीय समयानुसार 7:55 PM पर फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमर से मुलाकात करेंगे. फर्स्ट सोलर कंपनी सोलर पैनल बनाती है. वह यूटिलिटी स्केल पीवी पावर प्लांट के उत्पादन और संबंध‍ित सेवाओं से भी जुड़ी है.  

जनरल एटॉमिक्स के सीईओ विवेक लाल से मुलाकात होगी

पीएम मोदी भारतीय समयानुसार 8:15 PM पर जनरल एटॉमिक्स के सीईओ विवेक लाल से मुलाकात करेंगे. जनरल एटॉमिक्स रिसर्च और डेवलपमेंट आधारित अमेरिकी एनर्जी और डिफेंस फर्म है. लाल दुनिया के एक जाने-माने साइंटिस्ट हैं. वह इस साल 1 जून को ही कंपनी के सीईओ बने हैं.  

सीईओ स्टीफन ए श्वार्जमैन से मुलाकात करेंगे

पीएम मोदी भारतीय समयानुसार 8:15 PM पर ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीफन ए श्वार्जमैन से मुलाकात करेंगे. यह न्यूयॉर्क आधारित अमेरिकी वैकल्पिक निवेश मैनेजमेंट कंपनी है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका के दौरे पर रवाना हुए थे और भारतीय समयानुसार तड़के करीब 3.30 बजे वाशिंगटन पहुंचे. अपने इस अहम दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई अहम कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.