scorecardresearch

मोदी की अमेरिका यात्रा का 'फ्यूचर प्लान', 25 सितंबर को UN में भाषण

दो साल बाद पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान काफी कुछ बदल चुका है. अमेरिका में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और अफगानिस्तान में हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं. यही नहीं दुनिया कोरोना जैसी महामारी से गुजर रही है. ऐसे में प्रधानमंत्री का ये दौरा बेहद महत्वपूर्ण हो गया है. पीएम तीन दिनों तक अमेरिका मे रहेंगे. जहां उनका एक एक मिनट बेहद व्यस्त रहने वाला है. सबको नजरें उस मुलाकात पर हैं. जब दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के नेता आमने सामने होंगे.

PM Narendra Modi has embarked on a three-day US visit where he has a range of engagements lined up including the Quad Leaders' Summit, bilateral talks with Joe Biden and the UNGA address.