scorecardresearch

यूपी चुनाव में प्रियंका गांधी ही चुनाव प्रचार अभियान का चेहरा होंगी: पुनिया

पुनिया ने कहा कि यूपी में भी अब तक किसी को सीएम कंडिडेट घोषित नहीं करने से पार्टी की संभावनाओं पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि पार्टी के पास पहले से ही प्रियंका गांधी जैसी शख्सियत है जो भाजपा के खिलाफ आरोप का नेतृत्व कर रही है.

प्रियंका गांधी वाड्रा प्रियंका गांधी वाड्रा
हाइलाइट्स
  • प्रियंका गांधी की यूपी के लोगों के बीच मजबूत पकड़- पीअल पुनिया

  • प्रियंका गांधी सबसे ताकतवर नेता-पीएल पुनिया

कांग्रेस (congress) ने उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) में पूरी ताकत के साथ उतरने के लिए अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमुख पीएल पुनिया ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा ही चुनाव प्रचार अभियान का चेहरा होंगी क्‍योंकि मौजूदा वक्‍त में वह यूपी में सबसे लोकप्रिय राजनीतिक शख्‍सि‍यत हैं. 

यूपी में प्रियंका गांधी से मजबूत कोई नहीं: पुनिया 

पुनिया ने कहा कि यूपी में भी अब तक किसी को सीएम कैंडिडेट घोषित नहीं करने से पार्टी की संभावनाओं पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि पार्टी के पास पहले से ही प्रियंका गांधी जैसी शख्सियत है जो भाजपा के खिलाफ आरोप का नेतृत्व कर रही है. 

कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला 

पुनिया ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि यूपी  में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी दोनों ही पिछड़ गए हैं और यूपी चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है और ये कहना गलत नहीं होगा कि इस लड़ाई में दूर -दूर तक कोई नहीं है.  प्रियंका गांधी ने सभी मुद्दों पर पूरी ईमानदारी से लड़ाई लड़ी है जब लखीमपुर खीरी की घटना हुई तब वह पीड़ितों के परिवार से मिलने के लिए तुरंत रवाना हो गईं. उन्हें सीतापुर में हिरासत में ले लिया गया लेकिन न्याय की लड़ाई में वह पीछे नहीं हटीं. 

पूरे यूपी में प्रियंका गांधी का गहरा असर- पीएल पुनिया 

पीएल पुनिया ने कहा कि प्रियंका अपने संघर्ष में कामयाब रहीं और पीड़ित परिवारों से मिलने लखीमपुर खीरी और बहराइच गई थीं. सोनभद्र, उन्नाव या हाथरस की घटनाओं में भी प्रियंका ने न्याय के लिए लड़ाई लड़ी थी. यही वजह है कि लोगों पर उनका गहरा असर पड़ा है.  मौजूदा वक्‍त में पूरे यूपी में लोगों के बीच प्रियंका से ज्यादा लोकप्रिय कोई राजनेता नहीं है. जहां तक सवाल यूपी में विधानसभा चुनाव प्रचार का है तो प्रियंका गांधी हर समय प्रचार अभियान के लिए मौजूद रही  हैं. 

कौन हैं पीएल पुनिया 

गौरतलब है  कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पांच समितियां गठित की हैं. कांग्रेस ने पीएल पुनिया को बड़ी जिम्‍मेदारी सौंपते हुए उन्‍हें यूपी चुनाव अभियान समिति का चेयरमैन बनाया है.  पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में घोषणा पत्र समिति बनाई गई है. वहीं पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के नेतृत्व में चुनाव रणनीति एवं योजना समिति, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री की अध्‍यक्षता में चुनाव समन्वय समिति और आचार्य प्रमोद कृष्णन की अगुवाई में चार्जशीट कमेटी का गठन किया है.