शुजालपुर पुलिस ने ढूंढ़ा कक्षा 3 की छात्रा का स्कूल बैग
शुजालपुर पुलिस ने ढूंढ़ा कक्षा 3 की छात्रा का स्कूल बैग
शाजापुर जिले के शुजालपुर में पुलिस की जिंदादिल का एक बेहद भावुक मामला सामने आया है. यहां कक्षा 3 में पढ़ने वाली एक नन्ही छात्रा कोचिंग से लौटते समय सवारी ऑटो में बैठकर घर पहुंची, लेकिन जैसे ही वह घर पहुंची तो उसे पता चला कि उसका स्कूल बैग ऑटो में ही छूट गया है. बैग गुम होने की जानकारी मिलते ही बालिका घबरा गई और रोने लगी.
रोती हुई बच्ची पहुंची थाने, पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता
घबराई हुई छात्रा रोते-रोते पुलिस के पास पहुंची और अपनी परेशानी बताई. नन्ही बच्ची के आंसू देखकर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत उसकी मदद में जुट गई. पुलिस ने बच्ची को भरोसा दिलाया कि उसका बैग जरूर ढूंढा जाएगा.
CCTV फुटेज खंगाले, घंटों की मेहनत के बाद मिली सफलता
पुलिस ने बच्ची के कोचिंग सेंटर से लेकर उसके घर तक के रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की. कई घंटों की मशक्कत के बाद फुटेज के जरिए उस ऑटो की पहचान की गई, जिसमें बच्ची बैठकर आई थी. इसके बाद पुलिस ने ऑटो को ढूंढ निकाला और स्कूल बैग जब्त किया.
लौट आई बच्ची की मुस्कान
बरामद स्कूल बैग को पुलिस ने बच्ची को एसडीओपी कार्यालय बुलाकर सौंपा. बैग मिलते ही बच्ची के चेहरे पर खुशी लौट आई. छात्रा ने मीडिया को बताया कि बैग में उसकी वर्क कॉपी, होमवर्क कॉपी और पूरे साल की फेयर कॉपी रखी हुई थीं, जिसके गुम होने से वह बहुत परेशान हो गई थी.
'थैंक्यू पुलिस अंकल' कहकर जताया आभार
बच्ची ने बताया कि उसने पुलिस अंकल को अपनी परेशानी बताई और उन्होंने उसका बैग ढूंढकर वापस दिला दिया. यातायात पुलिस ने बच्ची के कंधों पर बैग टांगकर उसे सुरक्षित घर रवाना किया. यह दृश्य वहां मौजूद लोगों के लिए भी भावुक कर देने वाला था. आगे बच्ची ने पुलीस का धन्यवाद भी किया. पुलिस के इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं.
(रिपोर्ट- मनोज पुरोहित)
ये भी पढ़ें
ये भी देखें