scorecardresearch

Varanasi: सीएम योगी का सफाई कर्मचारियो को बड़ा तोहफा, सीधे खाते में जाएंगे पैसे, 5 लाख तक मुफ्त इलाज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह के दौरान सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की. सरकार सफाई कर्मचारियों के खाते में हर महीने 16 हजार से 20 हजार रुपए भेजेगी. इतना ही नहीं, सीएम ने कहा कि सभी सफाई कर्मचारियों का आयुष्मान कार्ड बनेगा, ताकि वो 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज करा सकें.

Varanasi CM Yogi Adityanath Varanasi CM Yogi Adityanath

उत्तर प्रदेश के सफाईकर्मियों को अब सीधे उनके अकाउंट में 16000 रुपए से लेकर ₹20000 प्रति माह पहुंच जाएगा. साथ ही सभी सफाईकर्मियों का आयुष्मान कार्ड भी बनेगा. जिससे वह अपना ₹500000 तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे. यह घोषणा किसी और ने नहीं, बल्कि खुद उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह के दौरान मंच से घोषणा में कही. 

गरीबों के घर रोशन हो, तभी असली दिवाली- योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी लोगों से अपील भी की कि दीपावली तभी सार्थक है, जब गरीब लोगों के घरों में मिठाई पहुंचे और उनके अंधेरे घरों में दीपक की रोशनी जगमगाए. सीएम योगी आदित्यनाथ कि इस घोषणा से मौजूद सभी सफाई कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई. इतना ही नहीं, कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने खुद अपने हाथों से सफाई कर्मियों के ऊपर गुलाब की पंखुड़ियों से वर्षा करके उन्हें सम्मानित भी किया. जिससे सफाईकर्मी फूले नहीं समाये और पहली बारिश की तरह के सम्मान को पाकर वह गदगद हो गए. कार्यक्रम का आयोजन वाराणसी के रामकटोरा स्थित सरोजा पैलेस में किया गया था.

हर गरीब के घर दीपक जलना चाहिए- योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा कि इस बार दीपावली पर पूरे प्रदेश भर के सफाई कर्मियों को मिष्ठान जरूर मिलना चाहिए. हर गरीब के घर में दीपक जलना चाहिए और उसे मिष्ठान का स्वाद भी मिलना चाहिए. तभी दीपावली सार्थक होगी. यही समाज की समरसता है और हमारा काम जोड़ना है, क्योंकि तोड़ने के लिए पहले से ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस है. 

5 लाख का मुफ्त इलाज- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से सफाई कर्मियों के लिए घोषणा की कि 16000 से 20000 ₹ प्रत्येक सफाईकर्मी को सीधे उनके बैंक अकाउंट में पहुंचेगा. अब कोई उनका शोषण नहीं कर पाएगा. सभी सफाई मित्रों यानी स्वच्छता कर्मियों को ₹500000 का आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज भी मुफ्त मिलेगा, क्योंकि जो सभी के स्वास्थ्य के लिए काम करता है. उसके स्वास्थ्य के लिए सरकार के स्तर पर भी आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए, 

सीएम योगी ने किया सफाई कर्मियों का सम्मान-
वाराणसी के रामकटोरा इलाके में स्थित सरोजा पैलेस में सफाई मित्रों के सम्मान में आयोजित समारोह के दौरान सीएम योगी ने इस घोषणा के पहले बकायदे सफाई मित्रों का सम्मान भी किया और कार्यक्रम के बाद जाते वक्त उन्होंने गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार अपने हाथों से सफाई कर्मियों पर करके उनका दिल जीत लिया. जीवन में पहली बार इस तरह के सम्मान को पाकर सभी सफाईकर्मी फूले नहीं समा रहे थे और तो और सीएम योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं से भी वह काफी खुश नजर आए.

ये भी पढ़ें: