scorecardresearch

टीका लगवाओ तेल फ्री में पाओ, कोरोना काल में भारत की 'वैक्सीन क्रांति'

जब कोई देश इतने बड़े पैमाने पर लड़ता है. तो लड़ाई केवल देश की नहीं होती बल्कि ये हर देशवासी की लड़ाई होती है. कोरोना के खिलाफ इस मुश्किल जंग में देश में पिछले कुछ दिनों कुछ ऐसा ही माहौल बन रहा. सरकार के प्रयास एक तरफ लेकिन समाज के अलग-अलग तबकों के लोग और कई संस्थान भी आगे आकर. कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के महायज्ञ में अपनी-अपनी आहुति देते रहे. यही वजह है कि भारत का मिशन वैक्सीनेशन आज इस मुकाम पर पहुंचा है.