scorecardresearch

बुजुर्ग ने किया कमाल का कारनामा, 100 साल की उम्र में बने को-पायलट

बैंगलुरु में 100 साल के एक बुजुर्ग ने प्लेन उड़ाया है. आंध्रप्रदेश के रहने वाले रमुडू रंगाला आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होने टू सीटर विमान जेनिथ एयर-701 में को पायलट की भूमिका निभाकर कीर्तीमान रच दिया. एक पायलट के साथ रमुडू रंगाला ने करीब 12 मिनट तक इस हल्के विमान को हवा में उड़ाया. वो बैंगलुरू में अपने पोते के पास आए थे तभी उन्होने ये कारनामा कर दिखाया. रमुडू रंगाला प्लेन में को-पायलट बनने वाले सबसे ज्यादा उम्र के नागरिक बन गए हैं. रमुडू रंगाला आजादी की लड़ाई में भी हिस्सा ले चुके हैं.

In her 30-year-long career as a flight instructor, Saturday would remain unforgettable for Audrey Maben. It’s not because of a new flying adventure, but the experience of having an ebullient 100-year-old as co-flyer for the day. The centenarian, who took to the Bengaluru skies was Ramudu Rongala from Nidadavole town in West Godavari district of Andhra Pradesh.