scorecardresearch

Video: 19 साल की पायलट अकेले लगाएगी World का चक्कर, 52 देशों से गुजरेगा विमान

बेल्जियम की 19 साल की पायलट ज़ारा रदरफोर्ड ने वो कारनामा करने की ठान ली है, जिसके बारे में बड़े-बड़े पायलट सोच भी नहीं पाते. जारा ने अकेले विमान उड़ाकर पूरी दुनिया का चक्कर लगाने का बीड़ा उठाया है. ज़ारा को 52 देशों से होकर 3 महीने से कम समय में यह सफर पूरा करना है. इस सिलसिले में वो कोस्टारिका पहुंचीं तो उनके विमान को वाटर कैनन से सलामी दी गई. बता दें कि यह रिकॉर्ड पहले से अमेरिकी महिला पायलट शाइस्ता वाइज़ के नाम है. 2017 में शाइस्ता ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था, तब वो 30 साल की थीं. अब अगर जारा 3 महीने से भी कम समय में ये सफर पूरा कर लेती हैं तो ऐसा करनेवाली वो पहली महिला टीनेजर होंगी.

Belgium's 19-year-old pilot Zara Rutherford has taken the initiative to travel the whole world by flying a plane alone. Zara has to complete this journey through 52 countries in less than 3 months. In this regard, when she reached Costa Rica, her plane was saluted with a water cannon. if Zara completes this journey in less than 3 months, then she will be the first female teenager to do so. Watch the video to know more.