scorecardresearch

प्रशासनिक सेवा में रहते हुए खेल के लिए कैसे निकाला समय? DM Suhas LY ने बताया

टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया. पैरालंपिक में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक जीतकर 24वां स्थान हासिल किया. नोएडा के डीएम सुहास एलवाई ने भी टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन मेंस सिंगल्स एसएल-4 में सिल्वर मेडल जीता. टोक्यो पैरालंपिक्स में देश की चांदी कराकर गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एल वाई जब स्वदेश लौटे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. मेडल जीतने के बाद सुहास एल वाई ने गुड न्यूज टुडे से खास बातचीत की. देखिए क्या कुछ बोले गौतमबुद्ध नगर के डीएम.

Noida DM and shuttler Suhas L Yathiraj created history by becoming the first-ever IAS officer to win a medal at the Paralympics. Suhas won a silver medal in the badminton Men's singles SL4 event. After winning the medal, Suhas LY had a special conversation with Good News Today. See what he said.