scorecardresearch

चारधाम यात्रा से लौटी रौनक, 2 दिन में 42 हजार ई-पास जारी

उत्तराखंड में चारधाम के कपाट खुलने के लगभग 4 महीने बाद आज से चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. इस यात्रा को लेकर सरकार ने शुक्रवार को मानक प्रचालन प्रक्रिया (SOP) जारी कर दी है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम आने वाले श्रद्धालु सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए ही दर्शन कर पाएंगे. 

Kedarnath, Badrinath, Yamunotri and Gangotri are collectively called the Char Dham and the shrines attract lakhs of pilgrims each year. The Uttarakhand high court had lifted its stay on Char Dham yatra, which officially started from Saturday with a capping on the number of pilgrims that will be allowed daily to the four revered Himalayan shrines.