scorecardresearch

हर किसी की है अंतरिक्ष यात्रा की चाहत, देखें आम लोगों की क्या रही प्रतिक्रियाएं?

अंतरिक्ष के सफर में आज का दिन हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो गया है. क्योंकि आज से अंतरिक्ष सैर का नया ठिकाना बन गया है. चार सैलानी आज अंतरिक्ष की उड़ान पर निकल गए. तीन दिनों तक ये धरती का चक्कर लगाएंगे. इंस्पिरेशन फोर को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर के ल़ॉन्च पैड 39 ए से लॉन्च किया गया. अंतरिक्ष के दूसरी छोर पर पहुंचने के बाद रॉकेट के अगले हिस्से का ड्रैगन कैप्सूल इन चारों यात्रियों को अंतरिक्ष की रहस्यमयी दुनिया का दीदार कराएगा. तीन दिन तक ये लोग धरती के चक्कर लगाएंगे और इस सफर का हरेक लम्हा रोमांच के समंदर से भरा होगा. इस पर आम आदमी क्या सोचता है और अब क्या उनका भी मन अंतरिक्ष के सफर करने होगा? देखें लोगों ने क्या कहा.

SpaceX launched its Inspiration-4 mission with an all-civilian crew on Thursday from the Kennedy Space Center in Florida. The company's first private mission to orbit was led by a 38-year-old entrepreneur, Jared Isaacman, who is bankrolling the entire trip. Watch the video to know more.