scorecardresearch

लोगों को खूब पसंद आ रहा है जलियांवाला बाग का नया स्वरुप, शहादत को सैलानियों का सलाम

जलियांवाला बाग जहां के जर्रे-जर्रे में शहादत की अमर कहानियां हैं. जहां की दीवारें आज भी वतन पर मर मिटने वालों की गाथा गाती हैं. शहीदों की ये कहानियां आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचती रहें. इसके लिए सरकार ने एक कोशिश की है. पूरे ऐतिहासिक स्थल को संवारकर, निखारकर एक नया रूप दिया गया है. नए रंग रूप में जलियांवाला बाग को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं. उद्घाटन के बाद से ही यहां लोगों का हुजूम लगा हुआ है .शनिवार और रविवार को तो पर्यटकों की सख्या हजारों में पहुंच जाती है. यहां आने वाला शख्स आजादी की जंग में कुर्बानी देने वाले वीरों के साथ खुद को जुड़ा हुआ महसूस करता है.

Prime Minister Narendra Modi virtually inaugurated the renovated Jallianwala Bagh complex in Amritsar on Saturday (August 28) evening. The monument was first opened by then President Dr Rajendra Prasad on April 13, 1961, as a grateful nation’s tribute to the victims of the massacre on April 13, 1919, when a large crowd had gathered at the Bagh to protest the arrest of nationalist leaders Saifuddin Kitchlu and Satya Pal.