scorecardresearch

पंजाब कांग्रेस में शुभ शुरुआत, नए CM के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी आज लेंगे शपथ

पंजाब कांग्रेस के लिए आज बहुत शुभ दिन है.आज पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी शपथ लेने वाले हैं.कांग्रेस के लिए सुकून की बात ये है कि पंजाब के पार्टी खेमें में जो घमासान छिड़ा था, आज से उस पर रोक लगने की उम्मीद है. सियासत में चेहरे की अहमियत होती है. वक्त और जरूरत सियासी कद तय करती है. पंजाब में ये साबित भी हुआ. कल तक हाशिये पर बैठे एक मंत्री एकाएक कांग्रेस की सबसे बड़ी गुडन्यूज बन गए. इस एक नाम ने, ऊपर से ही सही, पार्टी के कई सुराखों और दरारों को पाट दिया है. अंतर्कलह के सारे महारथी ढेर हो गए और चरणजीत चन्नी सवा सेर हो गए. आज सुबह 11 बजे चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

The Congress has picked Charanjit Singh Channi as the next chief minister of Punjab, making him the first Dalit to hold the post in the state, a day after Amarinder Singh resigned following a bitter power tussle in the party. Only 40 people have been allowed to enter the hall inside the Raj Bhavan where the oath-taking ceremony of Charanjit Singh Channi as the next Punjab Chief Minister will take place. Watch the video to know more information.