scorecardresearch

कौन हैं पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, सामने कितनी हैं चुनौतियां?

पंजाब को नया कैप्टन मिल गया है. कई घंटों की माथापच्ची के बाद चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगाई गई. चन्नी पंजाब के पहले सिख दलित मुख्यमंत्री बनेंगे. सोमवार सुबह 11 बजे चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के सीएम पद की शपथ लेंगे. राहुल गांधी ने चन्नी को बधाई दे दी है तो वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी चन्नी को शुभकामना दी हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने कार्यकर्ता के तौर पर कांग्रेस में एंट्री ली थी. उन्होंने संघर्ष करते हुए मुख्यमंत्री पद तक का सफर तय किया. भले ही चन्नी के पास लंबा राजनैतिक अनुभव है लेकिन पंजाब की सियासत में उनके सामने चुनौतियों की कतार भी काफी लंबी है. देखें खास कार्यक्रम, इस शो में.

Finally, the Congress clash in Punjab going to meet its end. Congress high command announced on Sunday the appointment of Charanjit Singh Channi as the new CM of Punjab. He will be the state’s first Dalit chief minister. Watch the video for more information.