scorecardresearch

बाबा केदार के दर पर भक्तों की कतार, 9 हजार से ज्यादा भक्तों ने किया दर्शन

चारधाम यात्रा की इजाजत मिलने के बाद से केदानाथ के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा है. प्राकृतिक सुंदरता और आस्था का अद्भुत संगम है केदार घाटी. इस बार केदार यात्रा से जुड़ी और खास बात है वो ये कि इस बार भक्तों को केदारधाम जाने के लिए ई-पास जारी हो रहे हैं. केदारनाथ जाने की छूट भले ही मिल गई है लेकिन यात्रा के दौरान और वहां पहुंच कर भी आपको कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. देखें वीडियो.

Devotees are gathering at a large scale for Chardham Yatra. Devotees are happy to reach Kedarnath Dham for the worship of Lord Shiva. Pilgrimage required to carry E-pass for reaching Kedarnath. Watch the video for more information.