scorecardresearch

वैक्सीनेशन में भारत ने कई बड़े मुल्कों को छोड़ा पीछे, ये आंकड़े दे रहे गवाही

वैक्सीनेशन के मोर्चे पर देश ने आज वो मुकाम छू लिया जिसकी कल्पना कुछ महीने पहले तक संभव नहीं थी. आज 100 करोड़ लोगों को टीका लगाने का टारगेट पूरा हो गया और इसी के साथ ये साफ हो गया कि कोरोना से जंग में भारत ना केवल सर्वश्रेष्ठ है बल्कि सदी की सबसे खतरनाक महामारी के खिलाफ मुस्तैदी से खड़ा है. ब्रिटेन और अमेरिका में भारत से पहले टीकाकरण अभियान का आगाज हो चुका था लेकिन आज भारत कई बड़े मुल्कों को पीछे छोड़ चुका है. देखिए ये रिपोर्ट.

India scripted history on Thursday as it achieved the huge milestone of administering 100 crore doses of the COVID-19 vaccine. With this, India has left several countries behind in the vaccination drive. Watch this video to know more.