scorecardresearch

'वैक्सीन स्ट्राइक' से कोरोना धराशायी, 70 करोड़ लोगों को 'रक्षा कवच'

कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के चार महीने के बाद की रिसर्च में पाया गया कि 1 महीने बाद का सीरो पॉजिटिव का आंकड़ा जो 93.1 फीसदी था, वो बढ़कर 97.6 हो गया. वहीं जिन 17 लोगों में एंटीबॉडी नहीं मिली थी उसमें से भी 14 लोगों यानी 82 प्रतिशत में 4 महीने बाद एंडीबॉडी बनने लगी. हिन्दुस्तान में न सिर्फ नौजवानों और बुजुर्गों की वैक्सीन है. बल्कि बच्चों की वैक्सीन भी ईजाद कर ली गई है. जायडस कैडिला 12 साल से अधिक उम्र के लोगों को ये वैक्सीन लगाई जा सकती है. जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को ZyCoV-D दुनिया की पहली स्वदेशी वैक्सीन है.

India has administered 70 crore doses of vaccine against coronavirus disease (Covid-19) so far, the Union health ministry said on Tuesday afternoon applauding the fast-paced vaccination in the past few days. "Soaring higher on COVID-19 vaccination under PM (Prime Minister) @NarendraModi ji's leadership. 70,00,00,000 vaccine doses administered to date, Congratulations to all the health workers and people for this momentous achievement," he tweeted.