दिल्ली की हवा खराब है, ये सबको पता है. दिल्ली की हवा में दम घुट रहा है, ये सब महसूस कर रहे हैं. लेकिन इस पॉल्यूशन का सॉल्यूशन क्या हो, ये सरकारों के भी समझ में नहीं आ रहा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो जहरीली हवा से अपने दम पर लड़ रहे हैं और समस्या के समाधान की कोशिशों में जुटे हैं. दिल्ली के बदरपुर के जयधर गुप्ता की कंपनी ने एक ऐसा प्यूरीफायर तैयार किया है जिससे घर के भीतर की हवा की गुणवत्ता को सुधारा जा सकता है. जयधर खुद अस्थमा के मरीज है. देखें ये पूरी खबर.
The air quality of Delhi-NCR is deteriorating day by day. There are some people who are trying to fight this pollution. Jaidhar Gupta's company has designed a air purifier that can improve the air quality indoors. Watch this video to know more.