scorecardresearch

Delhi-NCR में प्रदूषण से निपटने का ये है प्लान, कई चीजों पर लगी रोक, देखें

दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को काबू में करने के लिए जरूरी उपायों को अब और कड़ाई से लागू किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए किये जानेवाले उपायों की जानकारी दी. इसके बाद अदालत ने दिल्ली और NCR से जुड़े बाकी राज्यों को तत्काल उन पर अमल करने का निर्देश दिया. इसके मुताबिक, राजधानी और आसपास के इलाकों में कम से कम अगले 5 दिन उन तमाम चीजों पर रोक रहेगी जिनसे प्रदूषण फैलता है. देखें शुभ समाचार.

Several steps have been taken to curb pollution in Delhi-NCR. These include the closure of schools and colleges, ban on entry of trucks, closure of five thermal power plants in the 300 km radius of the national capital. Watch this episode to know more about the steps taken.