scorecardresearch

प्रदूषण की मार! दिल्ली-NCR में सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद

प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर है.दिल्ली की हवा साफ होने की उम्मीद बंधी है.प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए नई गाइडलाइंस जारी हुई हैं.ये गाइडलाइंस कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग ने जारी की है.इन गाइडलाइंस के तहत कई सख्त आदेश लागू किए गए हैं.सबसे बड़ा आदेश तो ये है कि दिल्ली-एनसीआर में सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. देखें गुड नाइट.

New guidelines have been issued for the control of pollution. These guidelines have been issued by the Commission for Air Quality Monitoring. Many strict orders have been implemented under these guidelines. The biggest order is that all government and private in Delhi-NCR Educational institutions have been closed till further orders.