scorecardresearch

प्लास्टिक लाइए और खाना खाइए, पर्यावरण को बचाने की अनोखी पहल

होटलों और रेस्ट्रां में लजीज पकवान और मिठाइयां किसे नहीं लुभाते हैं. लेकिन, कभी आपने सोचा है कि रेस्ट्रां या होटल में आपको पैसे दिये बगैर नाश्ता-खाना मिल जांए, शायद नहीं सोचा होगा लेकिन, दिल्ली में कुछ रेस्ट्रां ऐसे हैं जिनमें पैसे नहीं बल्कि प्लास्टिक के बेकार सामानों के बदले खाने-पीने की चीजें मिलती हैं. ये कोरी गप्प नहीं, बल्कि हकीकत है. एक खास पहल के तहत दिल्ली के 22 रेस्ट्रां में इस तरह का इंतजाम किया गया है कि आप प्लास्टिक का कूड़ा लाएं और जाएकेदार खाना ले जाएं. दरअसल, नॉर्थ एमसीडी ने पिछले साल दिल्ली के करोल बाग जोन में होटल और रेस्ट्रां चलानेवालों के साथ मिलकर गारबेज कैफे चलाने की ये नायाब पहल की। मकसद ये है कि आम लोग अपने पास बेकार पड़े प्लास्टिक के सामानों को इधर-उधर फेंकने के बजाय उसे ऐसी जगह पहुंचा दें, जहां से उनका सार्थक इस्तेमाल किया जा सके और बदले में उन्हें कुछ मिल भी जाए.

In a unique, North Delhi Municipal Corporation (NDMC) has set up 22 garbage cafes in the Karol Bagh area of the national capital. NDMC has started this in a tie-up with 22 cafes and food outlets that will provide a free meal in exchange for 1 kg plastic.