scorecardresearch

प्लास्टिक-स्टायरोफॉम में रोक लगाने की पहल, यहां चलता है क्रॉकरी बैंक! देखें देश की बात सोनू सूद के साथ

पर्यावरण को प्लास्टिक से बचाने के लिए एक महिला कुछ ऐसा कर रही है, जिसकी तारीफ बिना किए आप नहीं रह सकते. आज तक आपने ब्लड बैंक, पैसों की लेन देन करने वाली बैंक, लोन बैंक और इसी तरह के बैंको के बारे में सुना है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि क्रॉकरी बैंक जैसा भी कुछ हो सकता है. यह अनूठी और अलग पहल की है गुडगांव की रहने वाली 48 वर्षीय समीरा सतीजा ने. पेशे से सरकारी नौकरी करने वाली समीरा साल 2018 में एक ऐसा बैंक चला रही हैं, जिसमें आपको ना पैसा देना होगा ना किसी तरह की कोई औपचारिकता करनी होगी. दरअसल यह बैंक अपने आप में खास है क्योंकि यह एक ऐसा बैंक है जहां पर आपको लोन नहीं बल्कि बर्तन मिलेंगे. क्रॉकरी बैंक फॉर एवरीवन नाम की यह बैंक आपको स्टील के बर्तन किराए पर देती है ताकि प्लास्टिक के डिशेज और गिलास का इस्तेमाल को टाला जा सके जिससे पर्यावरण में बड़ी मात्रा में हो रहे प्लास्टिक के पद्रूषण को रोका जा सके. देखें देश की बात, सोनू सूद के साथ.

Sameera Satija is running the Crockery Bank in Gurugram. Her popular name is The Crockery Bank lady. She is a government servant but saving the environment by her effort. How she is stopping contamination in the environment, we discussed. Watch Desh Ki Baat with Sonu Sood.