scorecardresearch

भक्त ने गुरुद्वारे में चढ़ाया 1 करोड़ 73 लाख का मुकुट, पूरे देश में हो रही चर्चा

महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक भक्त के दान की चर्चा शहर ही नहीं बल्कि पूरे सूबे में हो रही है. पंजाब के करतारपुर के एक श्रद्धालु ने सचखंड गुरुद्वारे को 1 करोड़ 73 लाख रुपये का मुकुट दान में दिया है. इस भक्त का नाम डॉ.गुरुविंदरसिंघ समारा है. गुरविदर सिंह समरा पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने इससे पहले पटना साहिब गुरुद्वारे को एक करोड़ 29 लाख रुपये का मुकुट भेंट किया था. इस मुकुट को 2.5 किलो सोने से सजाया गया है. यह मुकुट दिल्ली के एक कारीगर ने बनाया है. गुरुद्वारा बोर्ड के सचिव रविंदरसिंघ बुंगई की ओर से गुरविंदर सिंघ समारा का अभिनंदन किया गया.

Dr. Gurwinder Singh Samra from Nanded donated rupees 1 crore 73 Lakh value crown in Sachkhand Gurudwara. Entire Maharashtra is appreciating his donation. His devotion towards Gurudwara now became an example for the others. Watch the video for more information. Watch the video to know more information.