scorecardresearch

ठीक होने के बाद वन विभाग ने 'रिवाल्डो' को जंगल मे छोड़ा, अभी मॉनिटरिंग में रहेगा ये हाथी

ये कहानी है रिवाल्डो हाथी की, रिवाल्डो जो कि एक शिकारी जाल में फंस गया था. जाल में फंसने की वजह से उसकी सूंड जख्मी हो गई थी और लाचारी ऐसी कि खा भी नहीं सकता था. ऐसे में उसके मददगार बने इलाके के कुछ लोग. जिन्होंने इसका दर्द देखा और समझा फिर इसकी मदद की. इलाके के लोगों ने इसे अपने हाथों से खाना खिलाया. वक्त बदलता गया और कैलेंडर बदलते गए. जंगल का हाथी, इंसानों की बस्ती से उनके दिल में समा गया. इस मोहब्बत का अंजाम ये हुआ कि रिवाल्डो इंसानों के बीच उनका हो गया. आदतें बदल पर कुदरत का नियम तो अलग है. जिसका जहां ठिकाना...उसको वही हैं जाना. लिहाजा वन विभाग ने रिवाल्डो को उसकी दुनिया में भेजने का फैसला किया.

Rivaldo back in the wild in the Mudumalai Forest Reserve by the Tamil Nadu Forest Department after his treatment and recovery from injury. The release and rewilding of an elephant is not an easy task. It requires scientific assessment, planning, regular monitoring, but above all a commitment to honour the inherent right of the elephant to live a natural life. This commitment shown by the Tamil Nadu Forest Department has the capacity to abolish misguided belief systems that argue that captivity can be a humane alternative in the life of elephants.