scorecardresearch

नेशनल हाइवे बन गया एयर स्ट्रिप, देखिए पाकिस्तान को डरा देने वाली 'फाइटर' सड़क

आज देश की नजरें नेशनल हाईवे 925 A पर लगी है. जहां 3 किलोमीटर में बनी है इमर्जेंसी एयर स्ट्रिप. देश की वायुसेना आज इतिहास रचने जा रही है. यहां सेना के लड़ाकू विमान सीधे हाइवे पर लैंड करेंगे. बाडमेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर इमरजेंसी लैंडिंग के लिए एयर स्ट्रिप बनाई गई है. ये हाइवे 2019 में भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज उसका उदघाटन करने वाले हैं. ये देश का पहला ऐसा नेशनल हाईवे है, जहां सुखोई, मिराज से लेकर राफेल जैसे फाइटर प्लेन उतर सकेंगे.

The Indian Air Force will get a new emergency airstrip developed on the National Highway in Barmer, Rajasthan which has been inaugurated. The Agra-Lucknow Expressway, under the Uttar Pradesh government, also has an airstrip where fighter jets have already landed and entered into military exercises. Watch the video to know more.