scorecardresearch

आज Rajasthan में हिंदुस्तान रचेगा नया इतिहास, पहली बार NH पर उतरेंगे Fighter Plane

पाकिस्तान सीमा से सटे सरहदी इलाके में देश की वायुसेना इतिहास रचने जा रही है. यहां सेना के लड़ाकू विमान सीधे हाइवे पर लैंड करने वाले हैं. आपात परिस्थितियों के लिये भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बने नेशनल हाइवे -925ए पर यहां हवाई पट्‌टी बनाई गई है. इसकी मॉक ड्रिल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल होने वाले हैं. आज (9 सितंबर) भारतमाला परियोजना के तहत बने हाइवे पर फाइटर प्लेन रनवे का उद्घाटन किया जाएगा. इससे पहले ट्रायल रन किया गया. इससे पहले एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करवाई गई थी. देखें देश दुनिया की बड़ी खबरें.

The Indian Air Force will get a new emergency airstrip developed on the national highway in Rajasthan's Barmer which will be inaugurated on Wednesday with the landing of defense planes. The Agra-Lucknow expressway under the Uttar Pradesh government also has such an airstrip where fighter jets have already landed and taken off in military drills. Watch the video to know more.