scorecardresearch

क्या Germany में लग गई कोरोना वैक्सीन पर रोक? देखें फैक्ट चेक

आधा-अधूरा सच कभी भी सही और सच्ची तस्वीर को पेश नहीं करता है. अब जर्मनी की इस खबर को देखिए. सोशल मीडिया पर खबर उड़ी कि जर्मनी में कोरोना वैक्सीन पर रोक लग गई है. लेकिन जब फैक्ट टीम ने खबर की पड़ताल की तो उसके जरिए कहानी का दूसरा ही रूप सामने आया. कोरोना को हराना है तो वैक्सीन लगाना ही होगा. दुनिया भर में जल्दी से जल्दी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने की कवायद चल रही है. जर्मनी में भी लगातार वैक्सीनेशन चल रहा है लेकिन सोशल मीडिया पर एक खबर फैली. खबर ये कि जर्मनी में कोरोना वैक्सीन पर रोक लग गई है. ऐसे ही दावों और वायरल तस्वीरों का सच जानने के लिए देखिए फैक्ट चेक.

The vaccination drive against the COVID-19 is going on in full swing in all the countries. We all know the vaccine is the only way to defeat the coronavirus. Meanwhile, a social media post is going viral which claims that Germany has banned the COVID vaccine in the country. Watch this report to know the truth.