scorecardresearch

प्री-कोविड स्तर के करीब पहुंचा जेम्स-ज्वैलरी का एक्सपोर्ट, कम कीमतों से बढ़े ग्राहक

हिंदुस्तान के जेम्स और जूलरी बाजार के लिए भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं.कोरोना की रफ्तार सुस्त तो कारोबार रफ्तार पकड़ता दिख रहा है.लोग खऱीदारी कर रहे हैं और इसका असर देश के जेम्स और जूलरी बाजार में दिख रहा है. सोने की मांग में भी तेजी देखी जा रही है. देश ही नहीं दुनियाभर में भारत के जेम्स और ज्वैलरी की डिमांड बढ़ रही है. इसमें और तेजी की उम्मीद की जा रही है. निर्यात बढ़ेगा तो रोजगार के साथ कमाई भी बढ़ेगी.और ये बढ़ोतरी देश की अर्थवस्था की रफ्तार बढाने में मददगार होगी.

Good signs for India's gems and jewelry market. If the pace of corona is sluggish, business seems to be gaining momentum. People are shopping and its effect is visible in the country's gems and jewelry market. There is also an increase in the demand for gold. The demand for gems and jewelry in India is increasing not only in the country but all over the world. Watch the video to know more.