scorecardresearch

गुडलक टुडे: शरद पूर्णिमा का महत्व, चंद्रमा से होगी अमृत की वर्षा

गुडलक टुडे के हमारे खास कार्यक्रम में आज बात होगी शरद पूर्णिमा की महिमा की. इस दिन को बहुत ही दिव्य और शुभकारी माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन चन्द्रमा से अमृत की वर्षा होती है, चन्द्रमा इस दिन संपूर्ण, सोलह कलाओं से युक्त होता है और इस दिन विशेष प्रयोग करके आप अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं. शरद पूर्णिमा से जुड़ी हर जानकारी देंगे आपको लेकिन पहले जान लेतें हैं गुडलक मंत्र के बारे में.

Sharad Purnima is that day of the year when the moon comes out with all sixteen kala(s). According to Hinduism, a human quality is associated with a certain Kala and the combination of these sixteen Kala(s) makes a perfect human being. God Chandra is worshipped on Kojagari Puja as according to popular belief. On this day, the moon's rays heal and nourish a person's body and soul.