scorecardresearch

गुडलक टुडे: क्या है सिद्ध कुंजिका स्तोत्र और कैसे करें इसका पाठ? जानें

हर कोई चाहता है कि नवरात्रि में मां को प्रसन्न करे ताकि मां उसकी सारी समस्याओं का समाधान कर दें, उसके जीवन की सारी परेशानियों को दूर कर दें. नवरात्रि में हर दिन देवी के अलग अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है और देवी को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग प्रयोग भी किए जाते हैं. मां की कृपा पाने का एक तरीका है सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ. मात्र कुंजिका स्तोत्र के पाठ से सप्तशती के सम्पूर्ण पाठ का फल मिल जाता है. इसके नियमित रूप से पाठ से समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति हो जाती है. गुडलक टुडे में जानें इस पाठ के बारे में.

Navratri is a nine-day long Hindu festival dedicated to Goddess Durga during which nine forms of Goddess Durga are worshipped. This year the Sharad Navratri began from October 7 with Ghatasthapana and will end on October 15. Watch this episode to know about Siddha Kunjika Stotram.