scorecardresearch

चर्चा में बप्पा की ये अनोखी मूर्ति; बनाने में 21 हज़ार पेंसिल का हुआ इस्तेमाल, बच्चों को दिया खास संदेश

पूरे देश में गणेशोत्सव की रौनक है, लिहाजा हम आपको बाप्पा के अद्भुत रूप के दर्शन कराते हैं. इस इको फ्रेंडली अवतार में बाप्पा बच्चों के लिए खास संदेश लेकर आए हैं. अकोला के इस पंडाल में बाप्पा विद्या का वरदान देने पधारे हैं. कलाकार ने 21 हज़ार पेंसिल से बाप्पा का ये अद्भुत रूप साकार किया है. कलाकार का मानना है कि ऑनलाइन क्लासेस के इस दौर में बच्चे पेंसिल से दूर हो गए हैं. बाप्पा उन्हें फिर से पेंसिल से जोड़ने आए हैं. खास बात ये है कि मूर्ति में इस्तेमाल पेंसिल को चिपकाया नहीं गया है, ताकि विसर्जन के बाद भी बच्चे इन पेंसिल का इस्तेमाल कर सकें और बाप्पा के ज्ञान और बुद्धि के आशीर्वाद से अपना जीवन संवार सकें.

Ganeshotsav is celebrated all over the country. In this eco-friendly avatar, Bappa has brought a special message for the children. In this pandal of Akola, Bappa has come to give the boon of learning. The artist has made this wonderful form of Bappa into reality with 21 thousand pencils. The artist believes that in this era of online classes, children have turned away from pencils. Bappa has come to connect them again with a pencil. Watch the video to know more.