scorecardresearch

नियमों के साथ गणपति को विदाई, दिख रहे गजानन के अलग-अलग रुप

गणपति उत्सव की धूम मची है. आस्था का ये त्योहार देश भर में मनाया जा रहा है.गणपति लोगों को ना केवल शुभता का वरदान दे रहे हैं. बल्कि पंडालों से भक्तों को संदेश देने की कोशिश भी हो रही है. पहली तस्वीर में आप बैतूल में डाक्टर के रूप में विराजे श्री गणेश को देख सकते हैं, जो दो गज दूरी, मास्क है जरूरी का संदेश दे रहे हैं. दूसरी तस्वीर दिल्ली से है, जहां गणेश उत्सव की धूम है और यहां फलों से सजा है कोटला के राजा के फलों का दरबार. तीसरी तस्वीर बैतूल में ही है जहां ट्रैफिक पुलिस के अवतार में गजानन पंडाल में विराजे हैं.

A unique form of Bappa is visible in the pandals of Ganpati across the country. In Betul, as a doctor, one can see Shri Ganesh, who is giving the message of two yards distance, masks are necessary. The second picture is from Delhi, where the Ganesh festival is celebrated, and here is the fruit court of the king of Kotla decorated with fruits. The third picture is in Betul itself where Gajanan is seated in the pandal in the avatar of traffic police. Watch the video to know more.